देहरादून
तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने अपने इंटीट्यूट कैंपस में विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। रक्तदान शिविर का आयोजन तुलाज़ इंस्टीट्यूट एवं आईएमए ब्लड बैंक, देहरादून के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसके माध्यम से एकत्रित रक्त सीधे ज़रूरतमंदों की ज़िंदगियों को बचाने में सहायक होगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ तुलाज़ ग्रुप की सेक्रेटरी संगीता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन रौनक जैन, वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी) डॉ. राघव गर्ग तथा अन्य वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन ने इस पुनीत कार्य को और प्रेरणादायी बना दिया।
इस शिविर में 130 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा कुल 95 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रह किया गया। छात्रों, संकाय एवं कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी ने तुलाज़ इंस्टीट्यूट की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा-भावना को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल समाज को लाभ पहुँचाते हैं बल्कि छात्रों में सहानुभूति, नागरिकता की भावना एवं सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रोत्साहित करते हैं।
संस्थान ने आईएमए ब्लड बैंक टीम, छात्र स्वयंसेवकों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से शिविर को सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सका।
तुलाज़ इंस्टीट्यूट सदैव अपने विद्यार्थियों में तकनीकी व व्यावसायिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों एवं सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।