देहरादून
शनिवार को सुबोध उनियाल मंत्री वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा, निर्वाचन, उत्तराखण्ड सरकार के आवास में ऋषिकेश के आईडीपीएल के केन्द्रीय विद्यालय जमीन भूमि हस्तान्तरण से सम्बधित बैठक आहुत की गयी। बैठक मे मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक (चीफ वाईल्ड लाईफ वार्डन) रंजन मिश्रा, राजीव धीमान , वन संरक्षक एवं नीरज शर्मा ( डी० एफ० ओ०) देहरादून बैठक में केन्द्रीय विद्यालय आई० डी० पी० एल० की प्राचार्य उर्मिला आर्य , डा० अखिल प्रवेश सिंग, विजय लक्ष्मी राणा उपस्थित रहे।