देर रात प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस ने तमंचा किया बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देर रात प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस ने तमंचा किया बरामद

देहरादून

प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान पुलिस पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। बदमाश और पुलिस के बीच फायरिंग हुई तो मौके की घेराबंदी कर दी गई।

फायरिंग की खबर पर एसएसपी , एसपी सिटी रात को ही मौके पर पहुंच गए थे।

जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग जारी किया गया था, जनपद की सीमाएं सील रही।

दरू चौक टी स्टेट में बदमाश के साथ मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली जिससे बदमाश घायलहो गया।

मौके पर पुलिस ने घायल बदमाश को अरेस्ट कर लिया, बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया गया।

घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसको उच्च उपचार के लिए दून चिकित्सालय रेफर किया गया।

एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम से जानकारी लेकर प्राथमिक चिकित्सालय पहुंच गए थे। घायल बदमाश के बारे में पुलिस टीम से ली जानकारी।

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी में बदमाश अनुभव त्रिपाठी (23) पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य हैं व पूर्व में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल गया है। अन्य जानकारी ली जा रही है।

अनुभव त्रिपाठी से पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही प्रदेश पुलिस के मुस्तैद जवानों ने इसको घर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.