माता बाग में प्राचीन हनुमान मंदिर और कुश्ती के अखाड़े को तोड़े जाने के विरोधस्वरूप निकला शांति मार्च – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

माता बाग में प्राचीन हनुमान मंदिर और कुश्ती के अखाड़े को तोड़े जाने के विरोधस्वरूप निकला शांति मार्च

देहरादून

रविवार को प्रस्तावित माता वाला बाग़ व मन्दिर बचाओ समिति के बेनर तले सैकडों लोगों ने पैदल मार्च किया।

मार्च के दौरान सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ युवाओं,

महिलाओं और कुश्ती व खेलों से जुड़े खिलाडियों ने पैदल मार्च के दौरान शिवाजी धर्मशाला से होते हुए सहारनपुर रोड स्थित मातावाला बाग के सामने पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके बाद सहारनपुर चौक से होते हुए वापस लौटकर शिवाजी धर्मशाला में मार्च को समाप्त कर दिया।

हालांकि प्रशासन द्वारा एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिसकी अगुआई सीओ अनिल जोशी कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दरबार साहब के इशारे पर 16 मार्च की देर रात को अंधरे मे माता वाला बाग स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर व अखाड़े को बल पूर्वक तुड़वा दिया गया और इससे 2 दिन पुर्व हरे पेड़ भी काटे गए जिस पर अखाड़े व मन्दिर से जुड़े लोगो और खिलाडियो ने तब भी विरोधस्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया था।

बताया गया कि आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी को ज्ञापन देना होगा।

शान्ति मार्च में अमित तोमर अधिवक्ता, विकास वर्मा संयोजक बजरंग दल, अमन स्वेडिया पहलवान,गोपाल कृष्ण पहलवान, दीपक भाटिया अधिवक्ता, होशियार सिंह पर्यावरण प्रेमी,यश चौधरी, अमित वर्मा, दीपक, सचिन चौधरी, नितिन,आनन्द, अचिन चौधरी,सोनू गुप्ता समेत अनेक महिलाएं युवा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.