मुनिकीरेती, ऋषिकेश में एक किशोरी गंगा नदी में डूब हुई लापता,SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मुनिकीरेती, ऋषिकेश में एक किशोरी गंगा नदी में डूब हुई लापता,SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून/ऋषिकेश

 

ऋषिकेश श्रीनगर रोड पर खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर एक किशोरी गंगा नदी में डूबने की थाना मुनि की रेती कीसूचना पर रेस्क्यू के लिए पहुँची SDRF पुलिस की टीम।

 

घटना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों सहित एसआई सचिन रावत के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

 

गंगा में डूबने वाली किशोरी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली,उम्र 18 वर्ष, ग्राम- पाटा, जनपद टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है जो अपने 4 साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश पहुंची थी। घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूमते समय अचानक पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गयी।

 

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है,सर्चिंग की जा रही परन्तु किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.