मोरी तहसील में मध्यरात्रि भीषण अग्निकांड में तीन मंजिला मकान जलकर हुआ खाक, बकरियां-मुर्गे खरगोश जले,परिवार की बची जान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मोरी तहसील में मध्यरात्रि भीषण अग्निकांड में तीन मंजिला मकान जलकर हुआ खाक, बकरियां-मुर्गे खरगोश जले,परिवार की बची जान

देहरादून/ उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आराकोट बंगाण क्षेत्रांतर्गत ग्राम डामटी-थुनारा में शुक्रवार की आधी रात भीषण आग लगने से एक तीन मंजिला आवासीय भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया।

घटना हरपाल सिंह राणा पुत्र हरदयाल सिंह राणा के मकान में हुई है। आग लगने के कारण घर में रखा राशन, नगदी, चार बकरियां, मुर्गे और खरगोश भी बुरी तरह जल गए। देर रात जब सभी लोग सो रहे थे, तभी मकान से उठता धुआं और आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया।

शोर सुनकर घर में मौजूद लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि किसी तरह का सामान बाहर निकालने या मवेशियों को खोलने का समय नहीं मिला।

आग फैलने से पहले ही ग्रामीणों और आसपास के लोगों द्वारा सामूहिक प्रयास करने से आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर मोरी से राजस्व टीम राहत सामग्री लेकर सुबह मौके पर पहुंची और प्रभावित परिवार को सहायता उपलब्ध करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *