दयारा बुग्याल को पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने वाले बारसू गांव निवासी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन सिंह के निधन से उत्तरकाशी में शोक की लहर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दयारा बुग्याल को पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने वाले बारसू गांव निवासी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन सिंह के निधन से उत्तरकाशी में शोक की लहर

उत्तरकाशी

भटवाड़ी के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत शनिवार रात्रि को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। उनके असमय निधन से उत्तरकाशी जनपद में शोक की लहर है। उनके निधन पर उनके सहपाठी रहे क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गहरा दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक जीवन के मेरे प्रिय साथी जगमोहन सिंह रावत जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं जिले भर के कांग्रेसियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रशासक दीपक बिजल्वाण, घनानंद नौटियाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, दिनेश गौड़, विजेन्द्र नौटियाल,शीशपाल पोखरियाल, कल्पना परमार, कमल सिंह, पवित्रा राणा समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 

बता दें कि बार्सू गांव निवासी जगमोहन सिंह रावत एक प्रखर राजनेता होने के साथ-साथ आधुनिक कृषक भी थे। व्यवसाय और उद्यान के क्षेत्र में नवाचार लाकर उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में अपनी पहचान बनाई।

बताते चलें कि दयारा बुग्याल को पर्यटन स्थल के रूप में विकास को लेकर उनका योगदान अद्वितीय रहा है, उनकी सोच और मेहनत ने इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यह केवल उनके परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और जनपद के लिए अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.