आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बनी पार्टी का सम्मेलन,मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष कलेर के साथ प्रभारी और दिल्ली के विधायक रोहित ने जारी किया 15 सूत्रीय एजेंडा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बनी पार्टी का सम्मेलन,मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष कलेर के साथ प्रभारी और दिल्ली के विधायक रोहित ने जारी किया 15 सूत्रीय एजेंडा

देहरादून

आम आदमी पार्टी ने प्रैस कॉन्फ्रेंस को बनाया सम्मेलन पत्रकार हुए हैरान।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अभी कोई तिथि या कार्यक्रम तो घोषित नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दल तैयारियों में जुट हुए हैं। जो क्रम प्रशासकों की नियुक्ति के बाद से लगातार जारी है।

इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को देहरादून में निकाय चुनाव को लेकर जनता से 15 वायदे किए हैं। देहरादून स्थित प्रेस क्लब मे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसके अंतर्गत पार्टी द्वारा आगामी निकाय चुनाव मे विजय होने पर राज्य की आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर विधायक त्रिलोकपुरी दिल्ली व सह प्रभारी आप उत्तराखंड रोहित मेहरौलिया ने कहा कि यदि राज्य की जनता आगामी निकाय चुनाव मे आप के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाकर निकाय चुनाव मे प्रचंड बहुमत देती है तो हम जनता को निकाय कार्यक्षेत्र से संबंधित 15 महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की गारंटी देते है,मुख्यत हम निकाय मे वर्षों से खाली पडी भूमि पर स्कूल,मौहल्ला क्लिनिक निर्मित कर जनता को फ्री शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करायेंगे, साथ ही बारात घरों का निर्माण कर जनता को न्यूनतम दर पर मुहैया करेंगे, सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण से लेकर शहरों मे वरिष्ठ नागरिकों को वाचनालय उपलब्ध करायेंगे, साथ ही रेहडी पटरी वालो वेंडिंग जोन बनाकर देंगे।

भारत की राजनीति मे गारंटी शब्द की उत्पत्ति ही आप पार्टी द्वारा की गई जिसको हमारी सरकारों ने दिल्ली व पंजाब मे पूर्ण भी कर दिखाया।

उत्तराखंड की जनता पिछले 24 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त है भाजपा-काँग्रेस की पूर्ववर्ती स्थानीय सरकारें राज्य की जनता को उनके शहर व मौहल्ले मे दी जाने वाली मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने मे नाकाम रही है। आज जनता के समक्ष आप ही एकमात्र विकल्प है जो राज्य आंदोलन के शहीदों की संकल्पना के उत्तराखंड नवनिर्माण करने मे सक्षम है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि यदि भाजपा-काँग्रेस ईमानदारी की राजनीति करती है तो हम उन्हें चुनौती देते है कि दोनो ही दल पिछले चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर बताऐं कि जो घोषणा उन्होंने 2018 निकाय चुनाव मे की वो पूर्ण हो गई है।

आगामी निकाय चुनाव लडने लिऐ आम आदमी पार्टी तैयार है। हमनें बूथ स्तर तक संगठन निर्माण कर लिया है, प्रत्येक निकाय मे आप कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों व प्रदेश मे गैर-राजनीतिक संगठनों के सामाजिक रूप से सशक्त चेहरों द्वारा चुनाव मे भागीदारी को दावेदारी पेश की जा चुकी है। पार्टी के द्वारा राज्य की जनता को दी गई आज 15 गारंटियों को लेकर कल से हमारे कार्यकर्ता विभिन्न जनपदों मे वार्ड स्तर पर घर घर जाकर उन्हें सभी गारंटी को पूरा करने का विश्वास देंगे, साथ ही पार्टी द्वारा जारी किये गऐ मिसकॉल नम्बर के माध्यम से आज जनता को सदस्यता ग्रहण कराऐंगे।पार्टी जल्द ही प्रदेश व जिला स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन करने जा रही है।

यह बात कहने मे मुझे कोई आश्चर्य नही कि भाजपा को चुनाव हराना आप पार्टी ही जानती है क्योंकि आप काम के आधार पर जनता से वोट की अपील करती है जबकि भाजपा-काँग्रेस को उत्तराखंड की जनता पूर्व मे कई मौके दे चुकी है तो उनके द्वारा अब कोई भी वादा करना बेईमानी व गुमराह करना जैसा ही है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, संगठन मंत्री डी के पाल, हिमांशु पुंडीर, कुलवंत सिंह, गणेश भट्ट, सचिव डॉ.शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, श्यामलाल नाथ,प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, जिलाध्यक्ष परवादून अशोक सेमवाल, महानगर मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।

आप की 15 गारंटी आप भी पढ़िए…

1) वर्षों से खाली पडी निगम भूमि पर स्मार्ट स्कूल बनाकर बच्चों को फ्री शिक्षा देंगे।

2) चार से पाँच वार्डाे पर एक मौहल्ला क्लिनिक बनाकर जनता को फ्री जाँच व ईलाज देंगे।

3) सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर शहर को गंदगी मुक्त करायेंगे।

4) मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देकर भवन ऋण उपलब्ध करायेंगे।

5) मौहल्ला व कालोनियों मे उच्च कोटी की हाई मास्क लाईट लगायेंगे, साथ ही जर्जर पडे बिजली के खंभो के स्थान पर नये खंभे लगाऐंगे।

6) निगम अधिकारीयों द्वारा आपके निवास पर पहुँचकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर होम डिलीवरी सुविधा देंगे।

7) अधिकारीयों द्वारा कर्मचारीयों से की जाने वाली अवैध वसूली बंद करेंगे।

8) ठेका प्रथा पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को पक्का करेंगे, साथ ही कर्मचारीयों के लिऐ हल्कावार बैठने की व्यवस्था करायेंगे।

9) जनता की सुविधा के लिए शहर मे उच्च स्तरीय पार्किंग बनायेंगे।

10) शहर मे वरिष्ठ नागरिकों के लिऐ वाचनालय व पुस्तकालय बनायेंगे।

11) शहर के बीच पडें, बदहाल पार्कों का कायाकल्प कर जनता को समर्पित करेंगे।

12) निगम भूमि पर बारात घरों का निर्माण कर न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध करायेंगे।

13) शवदाह ग्रहों को आधुनिक कर बेहतर पेयजल व बैठने की व्यवस्था उपलब्ध करायेंगे।आवारा पशुओं की देखभाल के लिऐ उचित व्यवस्था करेंगे।

14) रेहडी पटरी वालों का लाईसेंस जारी कर वेंडिंग जोन बनाकर स्थान देंगे।

15) सडक निर्माण मे घटिया साम्रगी के उपयोग पर दण्ड निर्धारित करेंगे। अधिक से अधिक तारकोल सडकें निर्मित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.