आस संस्था और सरोजबाला ट्रस्ट ने दिया टीबी मरीजों को पोषाहार किट,स्वास्थ्य विभाग के साथ ही संस्थाओं के पदाधिकारी भी रहे मौजूद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आस संस्था और सरोजबाला ट्रस्ट ने दिया टीबी मरीजों को पोषाहार किट,स्वास्थ्य विभाग के साथ ही संस्थाओं के पदाधिकारी भी रहे मौजूद

देहरादून

सीएचसी रायपुर अस्पताल में आस संस्था (एक्सन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी) और चैरिटेबल ट्रस्ट सरोजबाला जैन ट्रस्ट द्वारा टीबी रोगियों को चौथे माह का पोषाहार द्वारा पोषाहार वितरण किया गया।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम में सीएमएस डा. प्रताप सिंह रावत ने सरोजबाला ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन, नितिन जैन उपाध्यक्ष और आस संस्था की सचिव हेमलता बहन का आभार व्यक्त करते हुए टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर आस की सचिव हेमलता बहन ने पोषाहार के विषय में जानकारी दी और नियमित पोषाहार भोजन लेने की आवश्यकता के विषय में बताया।

साथ ही सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन एवं उपाध्यक्ष नितिन जैन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान 10 लोगो को पोषाहार वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संगीता बहुगुणा, एस टी एस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा, डा प्रताप सिंह रावत, मंजू जैन, प्रीति, मंजू , नरेन आदि ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.