देहरादून
उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजीला अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में दून किंग राइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून टाइटंस को 49 रनों से पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। दून किंग राइडर्स ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों का उत्कृष्ट तालमेल दिखाते हुए पूरे मैच पर पकड़ बनाए रखी।
मैच के मुख्य अतिथि, पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक एवं वर्तमान में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के सदस्य रामसिंह मीणा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता, टीमवर्क का भी आधार है। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी उत्तराखंड का उज्ज्वल भविष्य हैं। मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूँ कि खेल भावना को सर्वोपरि रखें, हार-जीत से ऊपर उठकर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान दें।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दून किंग राइडर ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन का सशक्त और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के शीर्ष क्रम ने सकारात्मक शुरुआत की, जबकि मध्यक्रम ने लगातार रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
अंतिम ओवरों में अभय सिंह कैंतुरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए
8 गेंदों में 17 रन (3 चौके, 1 छक्का) बनाए। उनके इन तेज़ रनों ने टीम को सम्मानजनक ही नहीं, बल्कि दबदबा बनाने वाला स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दून टाइटंस की पारी – 123/7 (20 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून टाइटंस शुरुआत से ही दबाव में दिखी।
दून किंग राइडर्स के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। लगातार गिरते विकेट और बढ़ते रनरेट के दबाव के चलते दून टाइटंस कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके। पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना पाई।
दून किंग राइडर्स की गेंदबाज़ी में अभय सिंह कैंतुरा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।
उन्होंने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
उन्होंने दून टाइटंस की रन गति पूरी तरह रोक दी और मैच दून किंग राइडर के पक्ष में निर्णायक रूप से मोड़ दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच – अभय सिंह कैंतुरा को चुना गया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेडी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर क्लब के संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि मौजूद थे।
