आयरन फोलिक सीरप पीकर बिगड़ी करीब दो दर्जन स्कूली बच्चो की तबियत,अस्पताल में भर्ती हो हुए डिस्चार्ज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आयरन फोलिक सीरप पीकर बिगड़ी करीब दो दर्जन स्कूली बच्चो की तबियत,अस्पताल में भर्ती हो हुए डिस्चार्ज

देहरादून

रेस्ट कैंप स्थित होप प्रोजेक्ट स्कूल में उस वक्त हडकंप मच गया जब बच्चों को आयरन फोलिक सिरप पिलाया गया। बच्चों को आयरन फोलिक सिरप पिलाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई। दवाई देते ही बच्चों के पेट में दर्द उल्टी और बेचैनी शुरू हो गई जिससे परेशान बच्चे जोर रोने लगे इससे स्कूल में हड़कंप मच गया।

बच्चों के माता पिता और अभिभावकों को पता चला तो स्कूल में बड़ी संख्या में वे स्कूल पहुंच गए और बच्चों को अपने अपने साधनो से दून अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर द्वारा चिकित्सा किए जाने के उपरांत अभी बच्चे स्वस्थ दिखे

हालांकि इस बीच प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और निवर्तमान मेयर गामा को घटना की सूचना पहुंचने के बाद उन्होंने दून अस्पताल के प्रधानाचार्य डाक्टर सयाना को बच्चों के इलाज के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा।

उन्होंने बच्चों के डाक्टर मुकेश उपाध्याय से बातचीत कर उनका इलाज शुरू करवाया। सभी बच्चों को इंजेक्शन लगाए गए और दवा दी गई।

घबराए हुए अभिभावकों एवम बच्चो को निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा और धस्माना ने ढांढस बंधाया। सभी बच्चो के सामान्य होने के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपुर ललित भद्री, आदर्श सूद, पूर्व पार्षद अनूप कपूर और अनुजदत्त शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.