देहरादून
सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी द्वारा कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता की गई। जिसमें छात्र संघ चुनाव में सरकार,पुलिस एवं विद्यार्थी परिषद द्वारा मिलीभगत से की गई धांधली बताई गई।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी द्वारा जो 58 विश्विद्यालयों में जीत का दावा किया जा रहा है वह निराधार है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भरके 96 महाविद्यालय में चुनाव हुए जिसमें से चार में महाविद्यालय में चुनाव निरस्त हो गए थे, 34 महाविद्यालय में एनएसयूआई नें अध्यक्ष पद पर परचम लहराया और 18 महाविद्यालय में निर्दलीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। तो विद्यार्थी परिषद द्वारा 58 छात्र संघ अध्यक्षों का दावा खुद ही निराधार साबित हो रहा है।
राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग जैसे जिले के बड़े महाविद्यालय में चुनाव को निरस्त कर दिया गया
सरकार द्वारा एनएसयूआई के बैनर पर चुनाव लड़ रहे हैं प्रत्याशियों को प्रशासन के दबाव में विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वोटो में गड़बड़ी जैसे प्रकरण पूरे प्रदेश के महाविद्यालय में सामने आए हैं।
छात्र संघ चुनाव में मित्र पुलिस सत्ता के दबाव में नज़र आई।
रुद्रपुर में गोली चलना,ऋषिकेश में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा NSUI कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को जलाना मारपीट करना उसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। डीबीएस महाविद्यालय में बिना किसी कारण के लाठी चार्ज करना जिससे की NSUI का विजय जुलूस ना निकल सके। डीएवी कॉलेज में पुलिस के संरक्षण में NSUI कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई।
डीएवी के इतिहास में पिछले 15 सालों से विजय जलूस सर्वे चौक से आगे नहीं बढ़ता था पुलिस प्रशासन की सहमति से पुरे देहरादून शहर में विजय जलूस निकाला गया जो की बेरोजगार छात्रों के धरने के आगे से रॉन्ग साइड से निकला। गाड़ियों की छत्त पर चढ़कर हुड़दंग करते रहे यातायात के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ, कानून की धज्जियां उड़ाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि अगर इन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई और आंदोलन के लिए बात भी होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन एवं सरकार की होगी।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप बिष्ट जी अंकित बिष्ट मुकेश बसेरा, डीबीएस महाविद्यालय के नव निर्वाचित अध्यक्ष हर्ष राणा, डीएवी महाविद्यालय के नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय प्रदेश की प्रियांशु सिंह धामी, राहुल जगदीश,पुनीत राज, हनी कुमार आदि मौजूद रहे।