एबीवीपी की महानगर कार्यकारिणी का गठन, डॉ जेवीएस रौथान पुनः बने अध्यक्ष और यशवंत पंवार को महानगर मंत्री चुना गया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एबीवीपी की महानगर कार्यकारिणी का गठन, डॉ जेवीएस रौथान पुनः बने अध्यक्ष और यशवंत पंवार को महानगर मंत्री चुना गया

देहरादून

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महानगर की एसजीआरआर महाविधालय सभागार में महानगर कार्यकारणी की घोषणा कार्यक्रम रहा। प्रांत संगठन मन्त्री अंकित सुन्दरियल, विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डॉ जेवीएस रौथान, महानगर मंत्री उज्ज्वल सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें कार्यक्रम की प्रस्ताविकी डॉ जेवीएस रौथन व महानगर मंत्री सत्र 2023-24 की मंत्री प्रतिवेदन सभी के बीच रखा तथा विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार ने संगठन में कार्यकारणी का महत्व बताया संगठन में राष्ट्र प्रथम संगठन द्वितीय व्यक्ति अंतिम के विचार पर कार्य करना चाहिए दल

चुनाव अधिकारी रमाकान्त श्रीवास्तव ने नवीन सत्र में डॉ जेवीएस रौथान को पुनः महानगर अध्यक्ष तथा नव निर्वाचित महानगर मंत्री पर यशवंत पाँवर की घोषणा की गई।महानगर अध्यक्ष द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें महानगर उपाध्यक्ष डॉ सुमंगल सिंह, डॉ प्रगति वर्थवाल, डॉ मोनिका भटनाकर, डॉ ज्योति सिंगर, महानगर सह मंत्री पार्थ जुयाल, रोविन तोमर, काजल पयाल, वंशिका राणा, दक्ष शर्मा, , महानगर कोषाध्यक्ष डॉ विजय बहुगुणा, स्टडी सर्कल संयोजक शिवानी रावत, सहसंयोजक इरम फ़ातिमा, मीडिया संयोजक अलंकृत सेमवाल, सहसंयोजक रोहित पाँवर, आँचल, सोशल मीडिया संयोजक प्रीतम सेमवाल, सहसंयोजक रितेश रावत, दिव्यांश शर्मा, महानगर छात्रावास संयोजक निखिल तोमर, सहसंयोजक अर्पित गोस्वामी,सुप्रिया यादव, राष्ट्रीय कला मंच अंकित थापा, सह संयोजक रचना महर, SFD संयोजक यशप्रताप बिष्ट, साधना रतूड़ी, अनुभूति शर्मा, SFS संयोजक रितिक रावत, सह संयोजक सचिन चमोली, सृष्टि रतूड़ी, खेलों भारत संयोजक चन्द्र शेखर, सह संयोजक अरमान डोभाल, गौरव राणा, इण्डोजीनस संयोजक डोली शर्मा, एग्रीविजन संयोजक आयुष डिमरी, निजी विवि कार्य संयोजक अमन जोशी कुश सचदेवा, निजी महाविद्यालय कार्य संयोजक अंशुल बहुगुणा, ख़ुशी जोशी, स्कूली कार्य संयोजक उदित मौर्य, सह संयोजक सचिन नेगी, अभय, महानगर एन.सी.सी. कार्य संयोजक राघवी चौधरी, विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ राम विनय शर्मा, डॉ गीता तिवारी, डॉ शैली गुप्ता, डॉ कंचन, की घोषणा की गई समापन समारोह में प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

सभागार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, मंच संचालन चंदन नेगी, नितिन चौहान,राहुल जुयाल, बलवीर कुंवर,आकाश सिंह, साहिल, ऋषभ मल्होत्रा, रितिक नौटीयाल, नवदीप राणा, देवेंद्र दानु अमन तोमर, दिव्यांशु नेगी, ज़िला संयोजक अर्जुन नेगी, आयुषी पेन्युली, प्रियांशु खत्री, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.