व्यक्तिगत लाभ के लिये दून एसएसपी की फोटो विज्ञापन में लगाने वाले अभियुक्त अमित गिरफ्तार ,भेजा जेल

देहरादून

मंगलवार को थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून द्वारा निर्गत दो गैरजमानती अधिपत्र की तामीली में एक अभियुक्त अमित सिंह को अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त अमित द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करवाया गया था।

जिसके बाद लोग वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूछताछ करने लगे थे। जिसके बाद इस विज्ञापन को प्रचारित प्रसारित करने वाले की ढूंढ की गई। जिसके संबंध में उसके विरुद्ध दून के थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जबकि इसके अतिरिक्त इस अभियुक्त के खिलाफ थाना रायपुर तथा राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित अभियोग पहले से ही पंजीकृत है, जिनमें भी अभियुक्त नाम पता अभियुक्त अमित सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी 103 ओल्ड नेहरू कॉलोनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में उप० निरी० विकसित पंवार,कॉ. मुकेश जोशी ने अभुमयुक्त को पकड़ने के काम में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.