पति पंकज को नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार अभियुक्ता विजया को पुलिस रिमांड पर ले सबूत जुटाए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पति पंकज को नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार अभियुक्ता विजया को पुलिस रिमांड पर ले सबूत जुटाए

देहरादून

29 मई 2021 को मृतक पंकज भट्ट की मृत्यू के सम्बंध में मृतक की मां पुष्पा भट पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव थाना रायपुर जनपद देहरादून की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे रायपुर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी विजयलक्छमी उर्फ विजया एवम अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया गया था।

मृतक की पत्नी अभियुक्ता विजयलक्ष्मी उर्फ विजया द्वारा पूछताछ में बताया गया था कि उसने अपने पति को नींद की गोलियां धोखे से खिलाई थी एवं उक्त नींद की गोलियों का खाली रेपर उसने टॉयलेट में फेंककर फ्लैश कर दिया था।

मुकदमे की विवेचना के दौरान विवेचक दिलबर सिंह नेगी द्वारा न्यायालय से अभियुक्त विजयलक्ष्मी उर्फ विजया की पुलिस रिमांड की याचना की गई थी।

जिसमें न्यायालय द्वारा दिनांक 11 जून से 12 जून तक विजया का एक दिवस पुलिस रिमांड स्वीकार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता को दिनाक 11 जून को पुलिस रिमांड पर लेकर पुनः पूछताछ की गई एवं पूछताछ में भी उसने पूर्व की भांति वही बातें बताई एवं निशानदेही पर पुलिस टीम अभियुक्ता के घर पर पहुंची जहां पर अभियुक्ता ने वह स्थान दिखाया जहां फेंका था

घर का गटर खुलवाया गया एवं गटर को चेक किया गया एवं गटर से एक खाली रैपर नींद की गोलियों का बरामद हुआ।

अभियुक्ता के घर से कुल 3 मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसमें दो अभियुक्ता के एवं एक मोबाइल मृतक पंकज का था ।

इन तीनों मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है जिन्हें fsl भेजा जाएगा।

अभियुक्ता विजयलक्ष्मी उर्फ विजया को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर आज पुनः न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से अभियुक्तआ को पुनः न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।मुकदमे में अभी साक्ष्य संकलन कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.