देहरादून की चार बड़े बुक शॉप्स में प्रशासन ने जड़े ताले,नेशनल, एशियन,ब्रदर्स के साथ यूनिवर्सल बुक डिपो हुए सीज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून की चार बड़े बुक शॉप्स में प्रशासन ने जड़े ताले,नेशनल, एशियन,ब्रदर्स के साथ यूनिवर्सल बुक डिपो हुए सीज

देहरादून

शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार तथा युनिवर्सल बुक डिपो में प्रशासन व राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकों में INSB नम्बर व बार कोड न होने तथा अन्य अनियमितताओं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये थे।

अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त भी उक्त प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून को प्राप्त सूचना पर अपराध की पुनरावृत्ति होने व रोकने हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश निर्गत किये गये।

उक्त निर्देशों के क्रम में मंगलवार को पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को बन्द कराते हुए उन्हें सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.