देवराड़ी तल्ली में घास लेने गयी महिला पर गुलदार के हमले के बाद डीएम ने त्वरित कार्रवाई से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया एम्स – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देवराड़ी तल्ली में घास लेने गयी महिला पर गुलदार के हमले के बाद डीएम ने त्वरित कार्रवाई से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया एम्स

देहरादून/पौड़ी

पौड़ी- विकासखंड पोखड़ा के देवराड़ी तल्ली गांव में बुधवार को 36 वर्षीय कंचन देवी पर घास लेने के दौरान अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल कंचन देवी को स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने घटना का संज्ञान लेते ही बिना एक पल गंवाए उन्नत उपचार की दिशा में निर्णायक कदम उठाए। जमीनी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं तुरंत शासन से एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उनकी लगातार मॉनिटरिंग और त्वरित समन्वय के चलते कुछ ही समय में एयर एम्बुलेंस सतपुली पहुँची, जहाँ से घायल कंचन देवी को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सक्रिय और उल्लेखनीय भूमिका निभायी।

घटना के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर देवराड़ी तल्ली व आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग की टीमों की गश्त बढ़ा दी गयी है। ग्रामीणों को संवेदनशील क्षेत्रों में अकेले न जाने, समूह में गतिविधियाँ करने और सतर्क रहने के संबंध में लगातार जागरुक किया जा रहा है।

। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों मे गुलदार के जानलेवा हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र सहित राज्य के कई क्षेत्रों मे शाम होते ही लोग घरों मे दुबक रहे हैं। पोखड़ा मे एक स्थानीय युवक के साहस के आगे गुलदार को जबड़े से शिकार छोड़कर भागना पड़ गया।

बुधवार को पौड़ी के पौखड़ा ब्लॉक के देवराड़ी गाँव में गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले मे गंभीर रूप से घायल महिला को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है। स्थानीय युवा अंकित कंडारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बहादुरी दिखाते हुए महिला को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है। बताया जाता है कि संगलाकोटि बाजार जा रहा अंकित ने पास ही महिलाओं का शोर सुना तो वह उस ओर दौड़ पड़ा। गुलदार कंचन की गर्दन को जबड़े मे लेकर जा रहा था। अंकित ने गुलदार को पत्थर मारे, लेकिन वह टस से मस नही हुआ। बाद मे वह गुलदार की ओर झपट गया और कंचन को पकड़ लिया। गुलदार अंकित के साहस के सामने ठिठक गया और शोर सुनकर वह भाग गया। बाद मे कंचन को एम्स भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *