जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस 9 लोगो की मौत,37 घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस 9 लोगो की मौत,37 घायल

देहरादून/जम्मू

जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोड़ी जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर रविवार को आतंकवादी हमला हुआ। इसमें 9 लोगों की जान चली गई और 37 लोग घायल हो गए जिनमे 3 बच्चे भी शामिल हैं।

हमले के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने यह जानकारी दी।

मौके पर सीआरपीएफ सेना और स्थानीय पूलिस पहुंच गई थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के तीर्थ यात्रियों से भरी बस को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया। बस ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और बस खाई में जाकर गिर गई।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। एसपी रियासी ने सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस द्वारा लगातार

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जैसे ही बस घाटी में गिरी, यात्री बाहर छिटक गए और चट्टानों से टकरा गए। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.