गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में POP के बाद 201 अग्निवीर रिक्रूटों को भारतीय सेना में शामिल होने का मिला सम्मान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में POP के बाद 201 अग्निवीर रिक्रूटों को भारतीय सेना में शामिल होने का मिला सम्मान

देहरादून/लैंसडौन

31 हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 201 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हुए।

लैंसडौन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड आयोजित हुई जिसमें 201 अग्निवीर रिक्रूटों को भारतीय सेना में शामिल होने का सम्मान दिया गया। ये सभी अग्निवीर 31 हफ़्तों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में शामिल हुए हैं।

ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

उन्होंने गढ़वाल रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद सैनिक देश की सरहदों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते आए हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में 201अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं।

इन सभी अग्निवीरों ने 31 हफ़्तों का बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वे देश की सेवा और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी बटालियनों में जा रहे हैं।

201 अग्निवीर सैनिकों ने अपनी पासिंग आउट परेड के इस खास अवसर पर अपने अभिभावकों को परेड ग्राउंड में साक्षी के रूप में आमंत्रित किया। समीक्षा अधिकारी ने अग्निवीरों के साहस और कौशल की सराहना की।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेना में शामिल होने वाले सभी अग्निवीरों के माता-पिता और अन्य अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.