देहरादून/चंपावत
टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे को टू व्हीलर्स के लिए गुलदार के खौफ के चलते वन विभाग ने बंद कर दिया।
चंपावत, पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा जाने वाले लोग गुलदार के साथ चलने को मजबूर हैं। आजकल देर शाम को सूरज के ढलते ही हाईवे पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही थमी सी है। इस मार्ग से गुजरने वालो को समूह में ही जाने की अनुमति मिल रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंक का पर्याय गुलदार पिछले नौ दिन से 30 वनकर्मियों की परीक्षा लेने पर आमदा है। हाईवे पर अब तक गुलदार एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन सवारों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है।
वन विभाग के मुताबिक, विभाग ने गुलदारको ट्रेंकुलाइज करने की योजना बना ली है टीम को इस काम के लिए नियुक्त कर दिया गया है। जल्द ही गुलदार पकड़ में होगा।