जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पार्किंग दरों में वृद्धि को लेकर टैक्सी ऑनर्स और चालकों के प्रदर्शन के बाद अब 11 के स्थान पर मिलेंगे 13 मिनट

देहरादून/ऋषिकेश

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पार्किंग दरों में वृद्धि के संबंध में टैक्सी मैक्सी फेडरेशन द्वारा किए गए विरोध के बाद,अब एयरपोर्ट प्रशासन ने पार्किंग की निःशुल्क समय सीमा बढ़ा दी गई है।

अब से यदि कोई ड्राइवर 13 मिनट की समय सीमा के भीतर किसी यात्री को उतारता या उठाता है, तो कोई शुल्क लागू नहीं होगा। इस निर्धारित समय से अधिक अवधि के लिए शुल्क लागू होगा।

बीते सोमवार से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट परिसर में ऋषिकेश टैक्सी मैक्सी महासंघ के मालिक और चालकों ने पार्किंग शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि एयरपोर्ट प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की गई है, जिससे यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करते हुए एयरपोर्ट पर बाहर टोल बैरियर पर प्रदर्शन किया इस अप्रत्याशित शुल्क बढ़ोतरी नियम को वापस लेने की मांग की थी।

टैक्सी मैक्सी फेडरेशन द्वारा किए गए द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, डीलक्स टैक्सी मैक्सी संगठन के अध्यक्ष हेमंत , सचिव विजेंद्र कंडारी तथा अन्य सदस्य तनवीर सिंह, जयप्रकाश, मनजीत कोतवाल, जितेंद्र पैन्यूली, वीरेंद्र जोशी, गिरीश भाटिया, मनोज दंग, अर्पित राजपूत, कपिल असीजा, युगल किशोर, कुमार गौरव, और अंकित राजपूत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.