देहरादून
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के बाद बहुप्रतीक्षित पहली औपचारिक बैठक परेड ग्राउंड के समीप एक रेस्टोरेंट में संपन्न हो गई।
बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी और वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित कर किया गया।
बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, गढ़वाल सचिव सुशील रावत, प्रचार मंत्री सचिन गौनियाल और शशि शेखर को प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चुने जाने पर विशेष रूप से माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और संगठन की आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगा। वहीं, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने एक मजबूत और संगठित यूनियन की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में यूनियन के आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, प्रेस की स्वतंत्रता, और अन्य सुविधाओं के लिए सरकार से संवाद स्थापित करने की रणनीति शामिल रही।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की यह बैठक संगठन की मजबूती और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।