रायपुर थाने में 3 अगस्त को सौडा सरोली से चोरी गयी बाइक की रिपोर्ट के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पकड़े यूपी के दो बाइक चोर जिनसे मिली 4 चोरी की बाइक

देहरादून

 

3 अगस्त को आशीष कुमार निवासी सौडा सरोली रायपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर सूचना दी कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा हरिद्वार बायपास रोड से चोरी कर लिया गया है।

थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र और वाहन चोरी में पूर्व में जेल गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

 

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 05/09/22 को रात्रि में दौराने चैकिंग घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को जिनमे रमन कुमार कंबोज पुत्र पवन कुमार और सनी कंबोज पुत्र देशपाल कम्बोज दोनों निवासी टोटा टांडा, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हैं। को चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा देहरादून में अन्य स्थानों से भी मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड से झाड़ियों में छुपा कर रखी गई चोरी की गयी 03 अन्य मोटर साइकिल/स्कूटी बरामद की गई। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

पूछताछ में अभियुक्त रमन द्वारा बताया गया कि वह प्लम्बर का कार्य करता है तथा घटना में शामिल उसका साथी सनी, उसी के गांव बिहारीगढ का रहने वाला है तथा वैल्डर का कार्य करता है। हमारे द्वारा जल्दी पैसा कमाने के लालच में देहरादून में विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिल चोरी की गयी थी, जिन्हें हमारे द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड पर झाडियों में छुपा कर रखा गया था तथा मौका देखकर हम उन्हें सहारनपुर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

बरामदगी

 

1- एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल नम्बर: यूके-07-डीवी-9892 मु0अ0स0 315/22 थाना नेहरू कॉलोनी

2- एक एविएटर नं0: यूके-07-एटी-9407 संबंधित मु0अ0सं0 154/22 धारा 379 भादवि थाना वसंत विहार

3- एक टीवीएस रेडियोन बाइक नम्बर यूपी-11-बीवाई-6453

4- एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर नम्बर: यूए-07-7763.

पुलिस टीम…

 

1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी बाईपास

2- का0 विवेक राठी,

3- का0 धर्मवीर,

4- का0 आशीष राठी,

5- का0 बृजमोहन,

6- का0 श्रीकांत ध्यानी,

7- कां0 हेमंती नंदन बहुगुणा,

8- का0 किरण (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published.