देहरादून/ नैनीताल
कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद अब छात्र महासंघ चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है।
छात्रसंघ चुनाव जहां 27 सितंबर को होंगे, जबकि छात्र महासंघ का चुनाव मात्र 2 दिन बाद 29 सितंबर 2025 को संपन्न कराया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूर्व वर्षों की तरह निर्धारित नियमावली के अनुसार कराई जाएगी। वर्ष 2025-26 के छात्र महासंघ चुनाव व संपूर्ण चुनावी कार्यवाही की जिम्मेदारी डीएसबी परिसर नैनीताल के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत को सौंपी गई है। विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से चुनाव को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीए, बीएससी व बीकॉम स्नातक कक्षाओं के सभी सेमेस्टरों की स्पेशल बैक परीक्षा तथा डिप्लोमा इन ईको टूरिज्म, टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट और ईको कम्प्यूटराइज्ड अकाउंटिंग की वार्षिक मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंट के माध्यम से देख सकते हैं।