राज्य में बढ़ते नशे की लत के खिलाफ एसटीएफ की ANTF सेल ने यूपी के तस्कर से 10 लाख रुपए की 74400 नशीली दवाइयां की बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य में बढ़ते नशे की लत के खिलाफ एसटीएफ की ANTF सेल ने यूपी के तस्कर से 10 लाख रुपए की 74400 नशीली दवाइयां की बरामद

देहरादून

स्पेशल टास्क फॉर्स (एसटीएफ) की ड्रग्स-फ्री देवभूमि

अभियान में ड्रग्स के खिलाफ को गई कार्यवाई में यू पी का तस्कर 10 लाख की नशीली दवाइयां के साथ गिरफ्तार किया।

एस.टी.एफ. की ए. एन. टी. एफ. टीम ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से

10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ नशा तस्कर को

गिरप्तार किया है। पकड़े गये नशा तस्कर से 74400 नशीली दवाएं

बरामद की हैं।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए. एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश उमर 29 वर्ष के कब्जे से 74400 नशीली दवाइयां बरामद की गई। एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

एसटीएफ के मुताबिक इसके पास 74,440 अवैध नशीली गोलियां एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल मिली।

नशा कारोबारी को गिरफ्तार करने वाली एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं, उपनिरीक्षक विकास रावत,एएसआई योगेंद्र सिंह,

हेड कांस्टेबल जय सिंह, सुधीर केसला, कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम के नवीन चौहान, देश दीपक बाली शामिल थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। इसके लिए 0135-2656202 व 9412029536 नंबर जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.