कांग्रेस का आक्रामक रूख वीरवार को ब्लेसिंग फार्म से लेकर कारगी चोक तक निकाला मशाल जुलूस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस का आक्रामक रूख वीरवार को ब्लेसिंग फार्म से लेकर कारगी चोक तक निकाला मशाल जुलूस

देहरादून

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का विधानसभा सत्र के चलते पहाड़ के लोगों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने आक्रामक रूख के चलते वीरवार को ब्लेसिंग फार्म से लेकर कारगी चोक तक मशाल जुलूस निकाला। कांग्रेसियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते उनके इस्तीफे की मांग की। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भी इस्तीफा मांगा।

 

कांग्रेस से देहरादून नगर निगम में मेयर पद के प्रत्याशी रहे व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल की अगुवाई में देश शाम मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। जुलूस कारगी क्षेत्र में निकाला गया।

मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि सदन में मंत्री ने जो बयान दिया है, वे पहाड़ के साथ ही वहां की जनता और उत्तराखंड का अपमान है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में तमाम लोगों ने अपनी शहादत दी। उनकी शहादत के बाद उत्तराखंड राज्य मिला। यहां की मातृशक्ति और युवाओं ने तमाम दमन के बाद राज्य निर्माण की नींव रखी गई थी। अब यह हालात ये हो गए हैं कि विधानसभा के अंदर सरकार के मंत्री ही राज्य की जनता का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में इस मामले के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने सदन में अपनी आवाज उठा कर विरोध दर्ज किया था, लेकिन अफसोस ये रहा कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे साफ है कि उत्तराखंड की बात करने वालों को अपमानित किया जा रहा है। पोखरियाल ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरा उत्तराखंड की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने ऐसे बेलगाम मंत्री को तत्काल मंत्री मंडल से हटाना चाहिए, क्योंकि मंत्री के खिलाफ पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं। इस मौके पर कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के इस्तीफे की भी मांग जोशोर से उठायी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। मशाल जूलूस के दौरान हरिप्रसाद भट्ट, रमेश कुमार मांगू, संजय शर्मा, महिपाल शाह,अनूप कपूर, आयुष गुप्ता, वीरेंद्र कृष्ण, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मनमोहन शर्मा, मुकेश चौहान, मानवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, ओमप्रकाश सती, महेश जोशी, सिद्धार्थ वर्मा, पूरन सिंह रावत, नितिन रावत, जितेंद्र नौटियाल, अमिताभ, संजय थापा, प्रवीण, राजेंद्र शाह, हेमंत उप्रेती, दीपक मधवाल, राजीव रावत, अनिल थापा, यशपाल धीमान, सुभाष धस्माना, अभिषेक डोबरियाल, संजय कटिहार, संजय मौर्य आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.