AIIMS का दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को होगा आयोजित, मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को दी राष्ट्रपति के हाथों मिलेगी उपाधि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

AIIMS का दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को होगा आयोजित, मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को दी राष्ट्रपति के हाथों मिलेगी उपाधि

देहरादून/ऋषिकेश

एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले दीक्षांत समरोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 अप्रैल को आयोजित हो रहे इस समारोह की मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू होंगी। समारोह में मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जबकि टाॅपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा।

एम्स ऋषिकेश का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल (मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा। भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। जबकि सूबे के राज्यपाल महामहिम ले. जर्नल गुरमीत सिंह और भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डाॅ. विनोद के.पॉल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

रविवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.)मीनू सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और संबन्धित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संस्थान में दीक्षांत समारोह का यह चौथा आयोजन है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 3 नवम्बर -2018, 14 मार्च -2020 और 13 जुलाई- 2023 को एम्स में तीन बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समरोह में 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 टाॅपरों का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। इनमें से कुछ टाॅपर एक से अधिक गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे। यह समारोह मंगलवार को अपराह्न 4 बजे से संस्थान के मुख्य ऑडिटोरियम में शुरू होगा। प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की टीमें बनाकर उन्हें सम्बन्धित कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *