अजब की पत्नी ने किया गजब,तमंचे से धमका रहे पति को पहुंचाया हवालात – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अजब की पत्नी ने किया गजब,तमंचे से धमका रहे पति को पहुंचाया हवालात

देहरादून

शनिवार को करवा चौथ की पूर्व संध्या पर एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर अपनी पत्नी को ही डराने के लिए घर जा पहुंचा। लेकिन पत्नी ने इससे पहले ही सूचना पुलिस को देकर पति को हवालात पहुंचा दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

निर्देशों के क्रम में शनिवार की रात्रि में स्वाति पत्नी अजब सिंह निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर सूचना दी कि उसका पति अजब सिंह घर में तमंचा लेकर आया है और उसे डरा रहा है।

सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और मौके से अभियुक्त अजब सिंह को एक देसी तमंचा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार कर लिया,अभियुक्त के विरूद्ध थाना आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त…

अजब सिंह पुत्र स्व. इलम सिंह निवासी पारी गांव अपर नेहरूग्राम थाना रायपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष मूल पता ग्राम नगला कोयल पो. गुरूकुल नारसन थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

बरामदगी..

1- एक देसी तमंचा 315 बोर

2- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम…

1- उ0नि0 दीपक गैरोला

2- कानि0 कृष्णा परिहार

3- कानि0 प्रदीप सिंह

4- कानि0 दिनेश राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.