एके बॉक्सिंग एकेडमी ने विभिन्न बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में परचम लहरा रहे जूनियर बॉक्सरों को किया सम्मानित

देहरादून

 

एके बॉक्सिंग एकेडमी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग का परचम लहरा रहे बच्चो को सम्मानित कर उनको उत्साहित किया।

मुक्केबाजों ने वर्ष 2020 से मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना शुरू किया। इसमें जूनियर व सीनियर ग्रुप मे विभिन्न वर्गो में पदक हासिल किये। जिसमें, समर्थ, रितेश, ब भुपेन्दर ने स्वर्ण, रजत व कास्य पदक 2021 में खटिमा में हासिल किया। इसके बाद व बाशीद ने भी रजत व कास्या पदक हासिल किया। पिछले दो वर्ष से खेलते हुए महाकुंभ में कई सारे पदक हासिल किये।

इनके कोच आशीष कुमार जो कि भारतीय सेना में सिविल कोच के रूप में पिछले कई वर्षो से ट्रैनिंग दे रहे हैं। कम दो वर्षो से एकेडमी में भी बच्चो को लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं। आशा करते है कि इस एकेडमी से राज्य एवं देश को अच्छे बाक्सर देंगें।

वर्तमान में जिन बच्चों ने पदक हासिल किये वह इस प्रकार है साक्षी (स्वर्ण) प्रत्यूष, रितेश, रित, रोहित, (रजत पदक) हर्ष अजीतेश, वंश, अपूर्वा, यश (कांस्य पदक), कृष्णा, हर्ष व कई अन्य प्रतिभागी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.