अखिल भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी परिवार कल्याण महा परिषद सम्मेलन 25 अगस्त को होगा हरिद्वार में,जिसमे जुटेंगे देश भर के सेनानी और उनके आश्रित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अखिल भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी परिवार कल्याण महा परिषद सम्मेलन 25 अगस्त को होगा हरिद्वार में,जिसमे जुटेंगे देश भर के सेनानी और उनके आश्रित

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार में 25 अगस्त से होने जा रहे अब स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मेलन की तैयारियां पूरी,देश भर से जुटेंगे सेनानी। सम्मेलन को लेकर सेनानियों में उत्साह दिखा।

आयोजन को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हुए।

स्वतंत्रता सेनानियों / शहीदों के मान-सम्मान के लिए अब स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कांग्रेस के झंडे तले एकजुट होकर करेंगे संघर्ष

पिछले कुछ वर्षों से इस देश की सरकारों ‌द्वारा जितनी घोर उपेक्षा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की राजनीतिक विद्वेष की भावना से प्रेरित होकर की गई है वह अपने आप में बहुत ही गंभीर एवं अत्यंत विचारणीय प्रश्न है।

इस देश के महान स्वतंत्रता के इतिहास को और उन महान विभूतियों के इतिहास को जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी थी उनके नाम और काम को भारत के इतिहास से मिटाने का षड्यंत्र भिन्न-भिन्न तरीकों से किया जा रहा है। मीसा बंदियों को महिमा मंडित कर उन्हें लोकतंत्र सेनानी बताकर उनको स्वतंत्रता सेनानियों से ऊपर सम्मानित किया जा रहा है। इसी प्रकार 25 जून को लोकतंत्र हत्या दिवस घोषित कर सरकार द्वारा भारत के इस महान लोकतंत्र का विश्वं पटल पर मजाक बनाया जा रहा है। सरकार स्वतंत्रता सेनानियों / शहीदों का अपमान और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश में अब तक इसलिए सफल हो रही है क्योंकि देशभर में फैले स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के लगभग दो करोड़ परिवार की शक्ति अभी तक संगठित नहीं हो पाई है तथा उन्हें ऐसा कोई मंच अब तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जहा वो समान विचारधारा के साथ एकत्रित होकर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन कर सकें और सरकार को अपनी ताकत का एहसास करा सकें। इन सब बातों से आहत होकर उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक 25 अगस्त को उत्तराखंड देवभूमि की पावन नगरी हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानियों / शहीदों के उत्तराधिकारियों का एक राष्ट्रीय स्तर का समागम सैनी आश्रम ज्वालापुर (हरिद्वार) में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से आए तमाम स्वतंत्रता सेनानियों / शहीदों के परिवारों को एक माला में पिरोकर उन्हें अपने पूर्वजों के मान-सम्मान और अपने स्वयं के अस्तित्व की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धित और संकल्पित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में इस आशय का एक प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास कराया जाएगा की उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुरूप ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का गठन किया जाए जिसकी शाखाएं सभी राज्यों में स्थापित की जाएं ताकि समान विचारधारा वाले स्वतंत्रता सेनानियों / शहीदों के उत्तराधिकारियों को एक उपयुक्त मंच अपनी बात कहने और अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हो सके।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अजय सीतलानी अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ, शरद दुबे सतना, सुरेंद्र कुमार सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपाल नारसन प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस, सुरेंद्र सिंह बुटोला प्रदेश सचिव संगठन, श्री राजकुमार सतना, अमन गर्ग महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, अनिल गिरी , अनिल शर्मा, मुकेश त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *