देहरादून
उत्तराखंड राज्य में जिला अध्यक्षों/महासचिवों की घोषणा के सम्बंध में
उत्तराखंड पाल महासभा के प्रदेश सचिव डीके पाल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि
अखिल भारतीय पाल महासभा ,उत्तराखंड राज्य के जिलों में भी समस्त जिलाध्यक्षो की विधिवत घोषणा की जा रही है उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बड़ी ही ईमानदारी से करेंगे ।
अखिल भारतीय पाल महासभा(रजि०), उत्तराखंड राज्य इकाई के जिला इकाइयों के अध्यक्षों एवं महासचिव पद पर पुनर्गठन हेतु नवीन नेतृत्व की घोषणा राज्य भर के कार्यकारिणी सदस्यों से विचार विमर्श करने के उपरांत सर्वसम्मति के आधार पर उसकी लिस्ट जारी की गई है जो इस प्रकार है….
1-जिलाध्यक्ष जनपद देहरादून- सुभाष पाल , ग्राम जॉली ग्रांट देहरादून,9412903150
2-जिला देहरादून महासचिव-
अमित पाल,करनपुर,देहरादून
9012115271
3-जिलाध्यक्ष जनपद हरिद्वार-
राजेश पाल ,बहादराबाद
9837809786
4-जिला हरिद्वार महासचिव
वीरेंदर पाल,बनजारेवाला 9534936358
5-जिलाध्यक्ष जनपद ऊधमसिंह नगर -शील चन्द्र पाल ,
सितारगंज,यूएस नगर,
9837554338
6-जिला महासचिव उधमसिंह नगर -अनंत राम पाल
895800098-
7-जिलाध्यक्ष जनपद अल्मोड़ा महेश पाल (GGIC)
8755943817
8–जिलाध्यक्ष जनपद नैनीताल राधेश्याम पाल,गढ़जौली
9412100947,
9-जनपद नैनीताल महासचिव
किशन पाल,रामनगर 9411131912
10-जिलाध्यक्ष जनपद पिथोरागढ़ आर सी पाल,9927526272
11-जिलाध्यक्ष जनपद चंपावत –
मनीष पाल , टनकपुर
9557288848
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने राज्य के पाल समाज को एक सूत्र में इक्कठे होकर समाज व राज्य हित मे काम करने की अपील की है।