देहरादून/गैरसैंण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार 21 जून के अवसर पर भराडीसैंण में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 8 देशों के राजदूत/उच्चायुक्त/प्रतिनिधि भराडीसैंण पहुँच गए हैं।
मुख्यमंत्री समेत सभी गणमान्य लोगों का भराडीसैंण पहुँचने पर हैलीपेड में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सन्दीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनकी अगवानी की। इसके पश्चात, शानदार सेरेमोनियल ड्रेस में सजे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा मुख्यमंत्री को सलामी देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही छोलिया लोक नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
कल, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भराडीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में राज्य का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के अलावा लगभग 10 देशों के राजदूत और हजारों की संख्या में योग प्रेमी तथा स्थानीय लोग भाग लेंगे और सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
देहरादून/भराड़ीसैंण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने 8 देशों के राजदूत / उच्चायुक्त/ प्रतिनिधि शुक्रवार दोपहर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में पहुंचे। भराड़ीसैंण पहुंचते ही विदेशी मेहमानों ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली से भरी वादियाँ, स्वच्छ वातावरण देखा तो वो सभी अभिभूत नज़र आए। उन्होंने गैरसैंण की तारीफ करते हुए इस क्षेत्र को अद्भुत और हर रूप से समृद्ध स्थल बताया।
जब 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिनिधि भराड़ीसैंण, गैरसैंण पहुंचे, तो उनके स्वागत में उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई। छोलिया नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। इस सांस्कृतिक स्वागत से विदेशी मेहमान बेहद खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की।
8 देश के प्रतिनिधि जैसे ही भराड़ीसैंण परिसर पहुंचे, वो प्राकृतिक सुंदरता देख अभिभूत हो उठे। उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल फोन निकालकर इस अद्भुत क्षण को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। उन्होंने पारंपरिक छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों के बीच पहुंच कर फोटो भी खिंचवाई।
भारत में मैक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास, मेक्सिको दूतावास में आर्थिक मामलों के प्रमुख रिकार्डो डेनियल डेलगाडो, भारत में फिजी उच्चायोग के हाई कमिश्नर जगन्नाथ सामी, भारत में नेपाल के राजदूत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, भारत में सूरिनाम के राजदूत अरुणकोमर हार्डियन, भारत में मंगोलिया के राजदूत डंबाजाविन गैंबोल्ड, भारत में लातविया दूतावास में डिप्टी हेड ऑफ मिशन मार्क्स डीतॉन्स, भारत के श्रीलंका उच्चायोग के मिनिस्टर काउंसलर लक्ष्मेंद्र गेशन डिसनायके, रूसी दूतावास में प्रथम सचिव क्रिस्टिना अनानीना एवं तृतीय सचिव कैटरीना लज़ारेवा, योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण पहुंच चुके हैं।