नगर कोतवाली में अमित तोमर के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा और 25 करोड़ की मानहानि का केस, और अब माननीय न्यायालय की अवमानना का केस भी होगा दर्ज।
अमित तोमर ने खुलेआम की माननीय न्यायालय की अवमानना।
बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शान्ति मार्च के बजाय अपने मुट्ठीभर असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर लाउडस्पीकर से आपत्तिजनक, अपमानजनक नारे लगवाये और मातावाला बाग के अन्दर जाने की कोशिश की भारी पुलिस बल ने गेट के अन्दर नहीं जाने दिया।
अमित तोमर पर माननीय न्यायालय के निषेधाज्ञा व पुलिस के संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने से बौखलाया उसका साथी अमन स्वेडिया, ने भी माननीय न्यायालय की अवमानना।
अमन स्वेडिया पर पहले से ही माननीय न्यायालय ने मातावाला बाग के सम्बन्ध में कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने व धरना प्रदर्शन करने पर लगा रखी है रोक।