देहरादून/रामनगर
रामनगर के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में टस्कर द्वारा सफारी के दौरान जिप्सी का किया पीछा, जिप्सी चालक ने दिया सूझ बूझ का परिचय घबराए पर्यटक की बचाई जान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटी यूपी के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में एक वीडियो सामने आया है जिसमें जंगल सफारी की जिप्सी के पीछे अचानक एक टस्कर हाथी तेजी से भागा। हाथी को अपनी ओर आता देख जिप्सी में बैठे पर्यटक घबरा गए थे । सफारी के दौरान जिप्सी गुजर रही थी कि अचानक घने जंगल से एक विशाल टस्कर अचानक सड़क पर आ गया और जिप्सी की ओर बढ़ने लगा। कुछ ही देर में हाथी बाकायदा भागते हुए वाहन की तरफ आने लगा लिकिन इस दौरान जिप्सी का चालक घबराया नहीं बल्कि सूझ बुझ से जिप्सी की स्पीड को कंट्रोल कर सुरक्षित दूरी बनाते हुए वाहन को आगे बढ़ा ले गया।
हालांकि ऐसे मोमेंट जंगल में गाहे बगाहे देखने को मिल ही जाते हैं जो कि एक आम बात है,जंगली जानवरों के व्यवहार को भांपते हुए खुद पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे में बदल में तब्दील हो सकती है। हालांकि ऐसे तनावपूर्ण माहौल में प्रशिक्षित जिप्सी चालक घबराते नहीं, बल्कि जानवर को बिना उकसाए पर्यटकों और जिप्सी को सुरक्षित निकाल ले जाते हैं। ऐसे समय में पर्यटकों को भी शांत रहकर माहौल को समझते हुए चालक और गाइड का निर्देश और सलाह को मांनना ही चाहिए।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, इलाके में हाथियों का ऐसा व्यवहार असामान्य नहीं है, लेकिन इस तरह का पीछा करना दुर्लभ है। वन विभाग द्वारा दो दिन पुरानी इस घटना की जांच की जा रही है और रिज़र्व में गश्त बढ़ा दी गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विभाग और आम लोग जिप्सी चालक की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।