सेना का जवान बना बहरूपिया सुनील IMA के पास से आर्मी इंटेलीजेंस और पुलिस ने संयुक्त रूप से किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सेना का जवान बना बहरूपिया सुनील IMA के पास से आर्मी इंटेलीजेंस और पुलिस ने संयुक्त रूप से किया अरेस्ट

देहरादून

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास सेना का जवान बनकर घूम रहे बहरूपिये सुनील को आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

आईएमए के पास से गिरफ्तार किये गए बहरूपिये ने विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूछें रखी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि दिल्ली, जोशीमठ और देहरादून में खुद को सेना का जवान बताने वाले इस युवक पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की काफी लंबे समय से नजर रखे हुई थी।

सुनील के पास से फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी और कई बटालियनों की टोपी के साथ विभिन्न दस्तावेज बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के तार फर्जी भर्ती करवाने वाले गिरोह से भी जुड़े बताए जा रहे हैं।

आरोपी का नाम सुनील है और वह मूल रूप से हनुमानगढ़, राजस्थान का रहने वाला है। सुनील पर आरोप ये भी है कि वह आईएमए और अन्य आर्मी इलाकों के आसपास घूमकर युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता था।

अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी से कई घंटों पूछताछ की। जिसमें गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली। जिसके बाद टीम जौलीग्रांट इलाके में सक्रिय बहरूपियों के बारे में मिले इनपुट पर कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.