गैरसैण में 19 अगस्त से होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने की उच्च अधिकारियों संग बैठक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गैरसैण में 19 अगस्त से होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने की उच्च अधिकारियों संग बैठक

देहरादून

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में 19 अगस्त 2025 से आरंभ होने वाले पंचम विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने आज विधानसभा भवन, देहरादून में शासन, पुलिस प्रशासन और विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन हेतु कई अहम निर्णय लिए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश देते हुए विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग को स्पष्ट आदेश दिया कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद हो और किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी सतर्क रहें और प्रवेश व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई न हो।

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र नेवा (National Electoral Web Application) के अंतर्गत संचालित होगा। इस संदर्भ में आई.टी.डी.ए. को विशेष निर्देश दिए गए। इंटरनेट सेवा को बेहतर बनाने के लिए नेटवर्क बैंडविड्थ स्पीड बढ़ाने और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों को सत्र के दौरान विधानसभा भवन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पूरे विधानसभा परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

वाहन प्रवेश व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा कर्मचारियों के वाहन परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। विधायकों की संस्तुति पर केवल एक आगंतुक और मंत्रियों की संस्तुति पर अधिकतम दो आगंतुकों को ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सत्र की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग और वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी एंड डाटा एनालिटिक्स (I.T.D.A.) द्वारा की जाएगी, ताकि जनता तक कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंच सके। इसके अतिरिक्त, अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने, चिकित्सा विभाग को आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने, तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे आपसी समन्वय और पूरी तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि सत्र शांतिपूर्वक और सुचारु रूप से संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान जनहित और उत्तराखंड के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर और सार्थक चर्चा हो, यही सभी का साझा प्रयास होना चाहिए।

बैठक में सचिवालय के प्रभारी सचिव हेम चन्द्र पन्त, विशेष कार्याधिकारी अशोक शाह, उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, गृह सचिव शैलेश बगौरी, सचिवालय प्रशासन के सचिव अरुणेन्द्र चौहान, स्वास्थ्य सचिव श्री आर. राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरि ओम राठौर, ऊर्जा सचिव हरबंस सिंह चुघ, खाद्य सचिव अजीत सिंह बिष्ट, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. अमितक त्रिपाठी, आईटीडीए के एडीजीएम एन.पी. अंशुमान, आईटीडीए के निदेशक राजीव स्वरूप, यमुनोत्री के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ललित विश्नोई, राज्य संपत्ति अधिकारी लक्ष्मण सिंह, केएसईडीसी के प्रतिनिधि श्री केशवेश्वर, चमोली के सीडीओ डॉ. अभिषेक जुग्रान, एआरटीओ तेजपाल, लोक निर्माण विभाग गैरसैण के ईई सुरेंद्र अग्रवाल, एआरडीओ एच.एन. भट्ट, वित्त सचिव अरुण शर्मा, आईटीडीए निदेशक भास्कर सिंह कुँवर, नगर पंचायत गैरसैण के अधिकारी अरुण कुमार, जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष विशाल गंगवार, रुद्रप्रयाग जिला इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रतिनिधि विजय सिंह, सिंचाई विभाग के ईई कमल सिंह, टेल्स के डीएमओ सुनीता टम्टा, यूसीसीएमएल के एएम अनिल कुमार, तथा जल संस्थान के एएम सेमवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.