आर्युवेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. जेएन नौटियाल को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय संस्था का लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आर्युवेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. जेएन नौटियाल को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय संस्था का लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड

देहरादून

आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ एवम् वेलनेस एक्सपर्ट डा जे एन नौटियाल को तथागत इंटरनेशनल संस्था द्वारा देश- विदेश में आयुष एवम् वेलनेस के क्षेत्र में किए गए उलेखनीय कार्यों के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा । यह अवार्ड डा नौटियाल को जनवरी में थाईलैण्ड में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जाएगा।

डा. नौटियाल ने जानकारी देते हुए

बताया कल ही उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरुष्कार के लिए चयन किए जाने का पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरुष्कार के लिए चयन किये जाने पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था का आभार भी व्यक्त किया है। डा. नौटियाल ने बताया कि इससे पूर्व उनकोउत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार, अंतराष्ट्रीय धन्वंतरि पुरुष्कार, नेपाल सरकार एवं भूटान सरकार द्वारा भी पुरुस्कृत किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि वे अभी तक कई देशों में आयुष वेलनेस एक्सपर्ट के रूप में विजिट कर चुके है और जापान के इंटरनेशनल हेल्थ एंड ब्यूटिकेयर फेस्ट में 350 से अधिक लोगो को नाड़ी परीक्षण कर परामर्श दे चुके है

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी

डॉ. जेएन नौटियाल विगत 35 वर्षों से आयुष के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

डॉ. नौटियाल दून चिकित्सालय के साथ ही प्रदेश के राज्यपाल एवं कई मुख्यमंत्रियों के आयुर्वेदिक चिकित्सक भी रह चुके है। प्रदेश को आयुष हब बनाने के क्रम में आयुष ग्राम एवं पंचकर्म के राज्य नोडल अधिकारी भी रह चुके हैं तथा वर्तमान में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पद को सुशोभित भी कर रहे हैं।

डा नौटियाल ने बताया कि उनका मिशन दुनिया के लोगो को ग़लत लाइफस्टाइल एवं फूड हैबिट के कारण होने वाली नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियों से बचाना है और देश के पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विज़न के अनुरूप राज्य को आयुष एवं वेलनेस का हब बना पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *