देहरादून/बद्रीनाथ
बद्रीनाथ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई में होटल के कमरे से 25 फर्जी फोन, कैश और फर्जी दस्तावेज मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही श्री बद्रीनाथ पुलिस द्वारा बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया था।
इस कार्रवाई में पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस समय उनके कब्जे से 14 नकली मोबाइल फोन और फर्जी बिल बरामद हुए थे। इस संबंध में कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर मु0अ0सं0 04/25 धारा 318(4), 3 (5) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
फिलहाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में, श्री बद्रीनाथ पुलिस को गोविन्दघाट स्थित एक होटल के मालिक द्वारा सूचना दी गई कि उनके द्वारा किराये पर दिया गया एक कमरा काफी दिनों से बंद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस की मौजूदगी में जब संबंधित कमरे को खोला गया तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 25 मोबाइल फोन, फर्जी बिलबुक, 30 फर्जी आईएमआई स्लिप (IMEI- slips) और 18,500 रुपये नगद बरामद हुए।
पुलिस ने तत्काल इन सभी वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि पहले गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त गोविन्दघाट स्थित इसी होटल में ठहरे थे और इस कमरे का इस्तेमाल अपने धोखाधड़ी के सामान को रखने के लिए कर रहे थे।
पुलिस अब इस बरामदगी के संबंध में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और धोखाधड़ी के व्यापक नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विनोद रावत (थानाध्यक्ष गोविन्दघाट)
2- उ0नि0 विजय प्रकाश (कोतवाली श्री बद्रीनाथ)
3- म0कां० नन्दी (थाना गोविन्दघाट)।