बैसाखी पर्व एवं सिख साजना दिवस न केवल पर्व है बल्कि सिख पंथ के स्थापना अनुशासन सेवा और बलिदान का प्रतीक भी है…श्वेता चौबे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बैसाखी पर्व एवं सिख साजना दिवस न केवल पर्व है बल्कि सिख पंथ के स्थापना अनुशासन सेवा और बलिदान का प्रतीक भी है…श्वेता चौबे

देहरादून

बैसाखी पर्व एवं सिख साजना दिवस के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को युनाइडेट सिख फेडरेशन ने पगड़ी पहनाकर दी बधाई।

फेडरेशन ने बताया कि यह पर्व न केवल नई फसल के आगमन का प्रतीक है, बल्कि सिख पंथ की स्थापना, अनुशासन, सेवा और बलिदान की महान परंपरा का भी स्मरण कराता है।

सिख साजना दिवस हमें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा सृजित खालसा पंथ से प्रेरणा देता है, जो न्याय, सत्य और सेवा की भावना से ओतप्रोत है। यह दिन हमें साहस, त्याग और एकता की सीख देता है, जिसकी आज हमारे समाज को सबसे अधिक आवश्यकता है।

इस पावन पर्व को यूनाइटेड सिख फेडरेशन द्वारा पैसिफिक मॉल, राजपुर रोड, देहरादून के सहयोग से शनिवार देर शाम तक बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान मॉल में मौजूद लोगों को पगड़ियां पहनाई गईं और उन्हें सिख पगड़ी की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि उत्तराखंड आरबीएस-2 की कमांडेंट श्वेता चौबे और रिटायर्ड मेजर जनरल संजय शर्मा को भी पगड़ी पहनाई गई। पगड़ी धारण करने के बाद उपस्थित लोगों में विशेष उत्साह और गौरव देखा गया। सभी ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पगड़ी पहनकर स्वयं को एक राजा की तरह महसूस किया और सिख परंपराओं को जानकर गर्व का अनुभव किया।

इस अवसर पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने लगभग 1000 लोगों को पगड़ियां पहनाईं। कार्यक्रम में दून भांगड़ा क्लब की टीम ने शानदार भांगड़ा प्रस्तुत कर पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड आरबीएस-2 की कमांडेंट श्वेता चौबे, रिटायर्ड मेजर जनरल संजय शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल), दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी.एस. मान तथा पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. कुलविंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों एवं संगठन के वालंटियर्स को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

साथ ही अमरजीत कुकरेजा, हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत करैर, नलिनी तनेजा, विकास शर्मा एवं देव रावत सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।

यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हमें सिख गुरुओं के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और एक समरस, शांतिपूर्ण तथा प्रगतिशील समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.