दून के दिल देहरादून में बजरंग दल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया,दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन का लिया संकल्प..विकास वर्मा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून के दिल देहरादून में बजरंग दल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया,दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन का लिया संकल्प..विकास वर्मा

देहरादून

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा मंगलवार सप्ताहिक मिलन केंद्र पर जो कि घंटाघर स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर प्रांगण मे अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

बताते चलें कि आज ही के दिन सन् 1984 में बजरंग दल की स्थापना का दिवस है।

बजरंग दल की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने उपस्थित जन को संबोधित करते बजरंग दल के बारे में लोगों को किए गए कार्य का आकंड़ा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि बजरंग दल वह संगठन जिसने देश व हिंदू समाज की रक्षा का मजबूत संकल्प लिया और समाज में अपनी उपस्थिति कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में उसकी मृत्यु ना हो ऐसा पवित्र भाव कर एक लाख युवाओं ने अपना रक्तदान कर रक्त यूनिट एक ही दिन में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम स्थापित किया सैकड़ो हजारों लड़कियों को लव जिहाद के चंगुल से 36 टुकड़े होने से बचाया गया गौ माता की सेवा के लिए 86 लाख गोवंशों की रक्षा कर गौ माता के पुण्य अर्जित करने का जो पवित्र भाव हिंदू समाज के मन में है उसको सुरक्षित किया। देश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर नुकसान पहुंचाने का विषय हो या 2005 में अमरनाथ यात्रा को चुनौती देने वाली आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब देकर बूढ़ा बाबा अमरनाथ की यात्रा को प्रारंभ करना हो वो भी आज तक निर्विरोध चल रही है।

देश मे देशविरोधी शक्तियों के द्वारा दी गई आंतरिक चुनौती को खुलकर स्वीकार करने वाला यह युवाओं का संगठन आज अत्यंत लोकप्रिय है। देश में किसी भी मंदिर को तोड़ने संबंधित साजिश हो या किसी अंतिम हिंदू के स्वाभिमान को आघात पहुंचाने का विषय बजरंग दल हर प्रकार से सहयोगी बनता है और उनकी मदद को आगे आता है।

सेवा सुरक्षा संस्कार के तीन बिंदुओं को लेकर चलने वाला बजरंग दल संगठन आज पूरे विश्व मे अपने समाजिक धार्मिक कार्यों से अत्यंत ख्याति प्राप्त एवं युवाओं के लिए ऊर्जा का स्रोत बना है। नवरात्रि के पावन पर्व पर मां कात्यायनी देवी की शपथ लेते हुए युवाओं ने दशहरा पर सभी क्षेत्रों में शस्त्र पूजन के छोटे छोटे आयोजन करने का संकल्प लिया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत टोली समरसता से नवीन गुप्ता,विहिप सहमंत्री विशाल चौधरी,अध्यक्ष राजेश सोमवंशी,सचिन गुजराती,संदीप ठाकुर, मोहित जायसवाल शुभम चौहान सोनू गुप्ता करण सिंह लाखन सिंह मनप्रीत सिंह, सत्संग प्रमुख आशीष बलूनी,हरीश सेठ्ठी और विहिप उपाध्यक्षा प्रेम सेठ्ठी, विभाग संयोजक अमन स्वेडिया , बृजेश चौहान अनिल चौरसिया मातृशक्ति प्रमुख अनीता चौरसिया, सुरक्षा प्रमुख सौरभ गौतम, रोहित सोनकर, अभिषेक सोनकर, अंकुश प्रजापति , कपिल गोगिया, सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.