भारत तिब्बत सहयोग मंच ने मनाया तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन, तिब्बती समुदाय की महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रिझाया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने मनाया तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन, तिब्बती समुदाय की महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रिझाया

देहरादून

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 90 वा जन्मदिवस को प्रदेश की राजधानी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें बतौर अतिथि भगत सिंह कोश्यारी पूर्व मुख्यमन्त्री उतराखण्ड एवं पूर्व राज्यपात के साथ ही मुख्य अतिथि डा.इंद्रेश कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जनमानस को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि तिब्वत को आजाद होना तथा कैलाश मानसरोवर को मुक्त करना है।वहीं हिमालय परिवार के राष्ट्रीयध्यक्ष इन्देश कुमार ने अपने उद्‌बोधन में कहाँ कि चीत्री सीमा चीनी दीवार है वाकी सब कब्जा है ,उन्होने पाकिस्तान द्वारा पहलगाम पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमन्त्री द्वारा सही समय पर सही जवाव दिया गया।

इस अवसर पर तिब्बती समुदाय उपस्थित रहा जिनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनित चौधरी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने दलाई लामा जी के मैमोन्टो तथा शाल डाल कर सभी मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय स्वयं संथ के वरिष्ठ प्रचारक भी इन्देश कुमार के द्वारा सभी को आशीवाद दिया।

इस अवसर पर भारत तिकत सहयोग के प्रदेश महामन्ती की घरमबीर, प्रदेश उपाध्यक्ष शशि वेस्टवाल, लक्ष्मी बडोला , लक्ष्मी नेगी, स्वाती निका, मानसरोवर प्रदेश अध्यक्ष अनुराधा, उत्तराखंड सेटलमेन्ट आफिसर डॉ.तोलस्वांग, तिब्बती महिला अधिकारी टेडल,सवाल डोल्मा, डुगडुग, पाती डोल्मा तथा यूथ कांग्रेस महिला उत्तराखण्ड से जुड़ी महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.