राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उतराखण्ड के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न,अध्यक्ष अरुण पांडे,महामंत्री बने शक्ति प्रसाद भट्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उतराखण्ड के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न,अध्यक्ष अरुण पांडे,महामंत्री बने शक्ति प्रसाद भट्ट

देहरादून

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्त्तराखण्ड के पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन शनिवार को नगर निगम सभागार, देहरादून में सम्पन्न हुआ।

परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रुप मे आमंत्रित मुख्यमंत्री के विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में पधारे उनके जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सेठी ने दीप प्रज्जवलित कर द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात परिषद द्वारा उनके सम्मुख परिषद की मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन पढकर सुनाते हुए उन्हें 18 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पूर्व की भांति एसीपी का लाभ, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली, वेतन समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना, पदोन्नति नें शिथिलीकरण जैसी मांगें प्रमुखता से रखी गई ।

राजेश सेठी द्वारा यथाशीघ्र ज्ञापन में उल्लेखित मांगों के विषय में माननीय मुख्यमंत्री से परिषद की वार्ता कराए जाने हेतु सदन को आश्वस्त किया गया।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि राजेश सेठी के करकमलों से परिषद के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों आर एन प्रजापति, नन्द किशोर त्रिपाठी, चौधरी ओमवीर सिंह, ठाकुर शेर सिंह, जेपी चाहर, धीरज सिंह नेगी, पी सी सैनी, दिनेश जोशी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।

द्वितीय सत्र में परिषद के विभिन्न घटक संघों के पदाधिकारियों एवं परिषद के जनपद पदाधिकारियों द्वारा सदन को सम्बोधित करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को परिषद के मांगपत्र में सम्मिलित कराए जाने का आग्रह किया गया ।

तदुपरान्त परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा वर्तमान कार्यकाल में परिषद द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों का विवरण सदन के सम्मुख रखा गया । प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान दवारा कोष के आय व्यय के लेखा जोखा से सदन को अवगत कराया गया । सम्प्रेक्षक रमेश कनवाल द्वारा सम्प्रेक्षण की सूचना प्रस्तुत किया गया।

इसके उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए कार्य़कारिणी को भंग करने से पूर्व सदन की सहमति से 5 सदस्यीय निर्वाचन अधिकारियों का प्रस्ताव किया गया, जिसमें आर एन प्रजापति, नन्द किशोर त्रिपाठी, चौधरी ओमवीर सिंह, ठाकुर शेर सिंह, जेपी चहर सम्मिलित थे, सदन द्वारा इनके नामों पर सर्वसहमति व्यक्त की गई।

तदुपरान्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा परिषद के निर्वाचन की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए सदन को अवगत कराय की परिषद के संविधान के अनुसार, परिषद के चार पदों – प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संप्रेक्षक के पदों पर ही निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी एवं उक्त पदों के निर्वाचन हेतु मतदान का अधिकार परिषद के घटक संघों, जनपदों एवम उप शाखाओ द्वारा नामित प्रतिनिधियों को ही होगा । निर्वाचन अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यदि किसी घटक संघ अथवा जनपद प्रतिनिधियों द्वारा अबतक अपने प्रतिनिधियों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है तो वह अब भी उपलब्ध करा सकता है, जिस पर सदन द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास जताते हुए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु अनुरोध किया गया।

वहीं निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर विभिन्न पदों हेतु दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के नामांकन की जांच करने पर कतिपय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र नियमानुकूल न होने के कारण निरस्त कर दिए गए। जिसके उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष पद पर अरुण पाण्डे, प्रदेश महामंत्री के पद पर शक्ति प्रसाद भट्ट एवं संप्रेक्षक पद पर रमेश सिंह कनवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर गिरिजेश काण्डपाल एवं दिनेश सेमल्टी का नामांकन होने के कारण मतदान कराया गया जिसमें गिरिजेश काण्डपाल को बहुमत से निर्वाचित घोषित किया गया।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश प्रसाद,कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अरुण ललित मोहन शर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकिशोर,देहरादून जिलाध्यक्ष सुनीत कुमार,फील्ड कर्मचारी महासंघ लोनिवि एवं सिंचाई सतपाल सैनी,कुलदीप शर्मा,दिनेश डंगवाल ,अमरीश चौहान, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *