देहरादून/काशीपुर/ मुरादाबाद
आखिरकार पकड़ा गया खनन माफिया एक लाख का इनामी बदमाश जफर।
शनिवार सुबह मुरादाबाद के पखवाड़ा थाना क्षेत्र में एक अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई ये अपराधी चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने इस बदमाश को पैर में गोली मार दी अपराधी की पहचान जफर के रूप में हुई है जो ठाकुरद्वारा/काशीपुर में पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले में वांछित था। वांछित जफर पर 1 लाख रुपये का इनाम था जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बताते चलें कि जिस 1 लाख के इनामी जफर को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के कुंडा क्षेत्र के भरतपुर गांव में इतना बड़ा कांड हुआ जिसमें ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। उसे पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद आने वाले हैं। ऐसे में उनके पहुंचने से कुछ घंटे पहले एक लाख के इनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया जो कि अपने आप में बड़ा संदेश है।
शनिवार की सुबह मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी जफर बुधवार रात उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था।