भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल ने उठाई किन्नरों के लिए नियमावली की मांग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल ने उठाई किन्नरों के लिए नियमावली की मांग

देहरादून

 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने किन्नरों द्वारा शुभ अवसरों पर बधाई लेने हेतु नियमावली बनाने का आग्रह किया है |

गोयल ने इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता कर इस संबंध में मीटिंग बुलाने का आग्रह किया।

जिलाधिकारी ने गोयल को शीघ्र ही मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया।

डीएम से वार्ता के पश्चात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मीडिया से कहा की आज जब किन्नर समाज की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे डॉक्टर ,इंजीनियर और अन्य व्यावसायिक पेशे को अपना रहे हैं, राजनीतिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, यहां तक की महामंडलेश्वर तक घोषित किए जा चुके हैं तथा समाज की मुख्यधारा में उनकी स्वीकार्यता निरंतर बढ़ रही है तब भी काफी संख्या में वे अपने परंपरागत जीविकोपार्जन कार्य को कर रहे हैं ,जिसका समाज द्वारा सदैव आदर किया जाता है और उन्हें सहयोग भी मिलता है ।

विनय गोयल के अनुसार पिछले कुछ समय से इनमें से कुछ द्वारा शुभ अवसरों पर बड़ी धनराशि की अनुचित मांग किए जाने के कारण झगड़ों की सूचना आई है ,जिससे समाज में वैमनस्य बढ़ने का खतरा है।

इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने आज जिलाधिकारी से वार्ता कर इस संबंध में नियमावली बनाने हेतु चर्चा की। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं किन्नर समाज के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग निकट भविष्य में कराने का आश्वासन दिया।

गोयल ने कहा कि यदि चर्चा वार्ता के पश्चात शुभ अवसरों समाज द्वारा किन्नरों को दिए जाने वाले शगुन का निर्धारण हो जाता है तो हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा की मिठास व गरिमा समाज में बनी रहेगी यूं भी समाज का हर परिवार इनके आशीर्वाद को अपने लिए वरदान समझता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.