देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी में भी भाजपा ने आखिरकार देर रात निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी।पार्टी को शायद ये डर सता रहा होगा कि कहीं पार्टी के दूसरे प्रत्याशी पार्टी के निर्णय के खिलाफ न उठा खड़े हों और बगावत पर न उतर आएं। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता के अनुसार ऐसा कुछ नही है और पार्टी के दिग्गजों ने पूरी तरह से सोच विचार और एक एक विषय पर गंभीरता से मंथन करने के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया है। पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है कि सभी वार्डो में जीत रही है। हमारा वोटिंग प्रतिशत भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है और जल्द ही मेयर प्रत्याशी की भी घोषणा होने जा रही है।
लेकिन कांग्रेस समेत दूसरे प्रत्याशियों की लिस्ट कब जारी होगी ये देखने वाली बात होगी। हालांकि आज रविवार के बावजूद बैंक और निगम दफ्तर खुले हुए हैं।



