ब्लाइंड ‘महिला’ मर्डर केस का 72 घंटे में खुलासा,पैसों का मायाजाल बना हत्या की वजह, ब्याज पर पैसे देती थी मृतका – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ब्लाइंड ‘महिला’ मर्डर केस का 72 घंटे में खुलासा,पैसों का मायाजाल बना हत्या की वजह, ब्याज पर पैसे देती थी मृतका

देहरादून/हरिद्वार

25 नवंबर को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत चौकी सोत बी के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला का लहूलुहान शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसपर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी आरोपी महिला अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मृतका के घर पर आई थी वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई जो जल्दी ही जान पहचान में बदल गई।

आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी जिसका पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। महिला रुबीना 06 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी।

रुबीना द्वारा 2 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से 500 – 500 ₹ कमीशन लेती थी।

आरोपी महिला रुबीना द्वारा खुद के लिए 4 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की औरत की आईडी से भी 01 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था।

परन्तु कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी।

उक्त किस्त व खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार बार घर में आने से परेशान थी।

मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है

बीमार है चलने में दिक्कत में चल रही, रेखा के पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी। घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना द्वारा मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार 3 – 4 तगड़े वार कर महिला रेखा को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई।

मृतका का नाम रेखा है जो कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सत्ती मोहल्ला रुड़की में रहती थी, जिसके 03 बच्चे हैं जो अंबाला पंजाब में रहते हैं एवं पति सब्जी की ठिया लगाकर बच्चों का पालन पोषण करता है।

घटना के बाद खुलासे में लगी पुलिस टीमों द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले गए एवं घटनास्थल के आसपास 100 से अधिक लोगों से जानकारी/मालूमात एवं अन्य एकत्रित की गई जानकारियों के आधार पर संदिग्धता के आधार पर आरोपी ‘रुबीना’ को पुलिस चौकी “सोत-बी” बुलाया गया जहां पुलिस के पूछे गए अकाट्य प्रश्नों का रुबीना के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस द्वारा रुबीना को नियमानुसार हिरासत में लिया गया।

नाम पता महिला अभियुक्ता

रुबीना पत्नी नौशेर निवासी जाकिर वाली गली मच्छी मोहल्ला रुड़की हरिद्वार।

बरामदगी…

1- मगलसूत्र-01-पीली धातु

2- अंगूठी लेडीज-04

3- कान के झुमके मय चैन 01 जोडी

4- कान की छोटी बॉलिया 06 जोडी

5- कान के टॉप्स 02 जोडी

6- नाक की लोंग 12 नग

7- अंगूठे 03 नग

8- चैन 01

9- पायजेब-02 जोडी- सफेद धातु

10- बिछुवे 29 जोडी।

11- बच्चों के कडे-01 जोडी

12- नकद-10000 हजार रूपये।

13- आलाकत्ल एक अदद पाईप रिंच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *