PTCUL के खिलाफ बॉबी पंवार की PIL हाईकोर्ट में ख़ारिज,बॉबी पंवार ने कहा कि याचिकाकर्ता को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे महाधिवक्ता – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

PTCUL के खिलाफ बॉबी पंवार की PIL हाईकोर्ट में ख़ारिज,बॉबी पंवार ने कहा कि याचिकाकर्ता को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे महाधिवक्ता

देहरादून/नैनीताल

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार की PIL उच्च न्यायालय में ख़ारिज हो गई। कोर्ट में बहस के दौरान पंवार की पिटिशन को पैसा वसूल लिटिगेशन बताया।

उल्लेखनीय है कि बॉबी पंवार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध काफी समय से आवाज उठाई जा रही है। यहां भी एक PIL उच्च न्यायालय में उनके द्वारा दायर की गयीं। न्यायालय में बहस के दौरान यह बात सामने आई कि बॉबी पंवार कि यह पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन पेटिशन नहीं है। उच्च न्यायलय द्वारा बॉबी पंवार की पेटिशन को ख़ारिज (dispose) कर दिया गया। अब बॉबी पंवार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर भ्रष्टाचार सम्बंधित तथाकथित सबूतों की बात कही जा रही हैँ जबकि यदि सबूत सच्चे हैँ तो न्यायालय के समक्ष क्यों नहीं रखे जा रहे। उच्च न्यायालय के समक्ष बॉबी पंवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर शासकीय अधिवक्ता, विभागीय वकील, बॉबी पंवार के वकीलों ने अपना अपना पक्ष रखा और बताया कि लगाए जा रहे आरोपों की सतर्कता एवं कार्मिक विभाग (उत्तराखंड शासन), विजिलेंस विभाग द्वारा जांच की जा चुकी हैँ एवं आरोप तथ्यों से परे पाए गए हैँ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.