कठबंगला बस्ती में आवास गिरने से दबे तीन लोगों के शव बरामद ,जिनमे एक 8 दिन का बच्चा और 2 महिलायें शामिल,मौके पर पहुंचे डीएम सोनिका के साथ मंत्री गणेश जोशी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कठबंगला बस्ती में आवास गिरने से दबे तीन लोगों के शव बरामद ,जिनमे एक 8 दिन का बच्चा और 2 महिलायें शामिल,मौके पर पहुंचे डीएम सोनिका के साथ मंत्री गणेश जोशी

देहरादून

राजपुररोड से लगती हेलीपेड को।जन वलयी रोड के किनारे साई मंदिर के लगभग पीछे काठबंग्ला बस्ती में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मकान ढहने से दो महिलाएं और एक बच्चे के दबने की खबर के बाद पहुंचे प्रशासन ने कार्यवाही केबाद SDRF की टीम ने मौके से तीन शव बरामद किए।

आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना के अनुसार राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से कुछ लोगों की मलवे में दबने की घटना होने पर जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुँची संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

राहत एवं बचाव दल SDRF की टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा मौके पर बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू होने के बाद 3 शव रिकवर किये गए है। जिनमे संगीता पत्नी दिनेश उम्र २२ साल,लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल और दिनेश का 8 दिन का बच्चा बताया जा रहा है। डीएम ने शवों के पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं।

अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा एवं डॉ एस के बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुटे रहे।

मौके पर केबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी भी मौजूद रहै और राहत कार्य मे सहायता की। SDRF की टीम ने निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नतृत्व में रेस्क्यू किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *