बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार होंगे उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार होंगे उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर

देहरादून/मसूरी

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार के सामने प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान अक्षय कुमार ने राज्य की होम स्टे योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत स्थान है। वह 31 साल के फिल्मी कैरियर में पहली बार उत्तराखंड आए हैं। यहां नैसर्गिक सुंदरता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में वह उत्तराखंड में घर बनाकर रहने की सोच रहे हैं। इस मौक़े पर अक्षय कुमार ने युवाओं को ड्रग्स व अन्य तरह के नशे से दूर रहकर स्वस्थ रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, आने वाली पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही नशे से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि जो भी काम मुख्यमंत्री उन्हें सौंपेंगे, वह करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अक्षय कुमार उनके मित्र हैं। वह युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा जागृत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के साथ कई सामाजिक व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। सीएम धामी ने अक्षय कुमार को उत्तराखंडी टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया।

इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार,निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन रीमेक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। शूटिंग मसूरी में हो रही है 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चलेगी। फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। बीते मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। अक्षय कुमार ने पहाड़ों की रानी मसूरी में फिल्म की शूटिंग के साथ ही स्नो फाल भी एंज्वाय किया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान सेंटजार्ज कालेज, बार्लोगंज और ओकग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *