ब्रेकिंग..पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े की पीठ से गिरने के बाद कमर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से रेस्क्यू के भारत लाने की तैयारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग..पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े की पीठ से गिरने के बाद कमर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से रेस्क्यू के भारत लाने की तैयारी

देहरादून/पिथौरागढ़

कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान एक गंभीर हादसे में पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी घायल हो गईं हैं।

तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में यात्रा के दौरान घोड़े से गिरने के कारण उनकी कमर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटे आई है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें तत्काल रेस्क्यू कर भारत लाने का निर्णय लिया है।

मीनाक्षी लेखी यात्रा के दूसरे दल के साथ कैलाश मानसरोवर के पवित्र मार्ग पर थीं। यात्रा के दौरान शनिवार को तिब्बत के दारचिन में वह घोड़े से गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां एक्स-रे रिपोर्ट में रीढ़ की हड्डी में चोट की पुष्टि हुई।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को उन्हें वाहन के जरिए लिपुलेख तक लाया जाएगा, जहां से पैदल या स्ट्रेचर के माध्यम से नाभीढांग पहुंचाया जाएगा। इसके बाद मौसम अनुकूल रहने पर उन्हें हेलीकॉप्टर से देहरादून लाने की योजना है।

हालांकि, सीमांत धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश के चलते मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। यदि मौसम खराब रहा, तो हेलीकॉप्टर से उड़ान भरना और नाभीढांग तक पहुंचना लगभग मुश्किल हो सकता है। हालांकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी कुछ दिन पहले ही पिथौरागढ़ पहुंची थीं और उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने को ‘आध्यात्मिक सौभाग्य’ बताया था। लेकिन तिब्बत में दुर्घटना होने के बाद अब उनके लिए यात्रा पूरी करना संभव नहीं है। सूत्रों के अनुसार, चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आगे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *